jamshedpur-बंदा सिंह बहादुर ग्रुप में जुड़ेंगे और हैरतअंगेज गतका खेल, बैठक सह वनभोज में लिया निर्णय,know more about it.
1 min read
jamshedpur
SIKH MEDIA
बंदा सिंह बहादुर ग्रुप में जुड़ेंगे और हैरतअंगेज गतका खेल!
जमशेदपुर में सिखों के गुरुपर्व पर निकलनेवाले नगर कीर्तन में गतका के हैरतंअगेज खेल दिखाकर शोभा बढ़ाने वाले बंदा सिंह बहादुर गतका ग्रुप टोली में और अधिक जोशीले और अचंभित करने वाले गतका खेल प्रस्तुत करेंगे।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

इस निर्णय पर मंगलवार को आयोजित बैठक सह वनभोज कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने हामी भरी।
गतका ग्रुप के संचालक जसवंत सिंह जस्सू ने बताया की बंदा सिंह बहादुर गतका ग्रुप की पूरी टीम में ग्रुप की गतिविधियों को और अधिक सक्रिय करने और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लिए गए। बंदा सिंह बहादुर गतका ग्रुप ने पहाड़भंगा में बैठक की उपरांत वनभोज और फन गेम का आनंद लिया। संचालक जसवंत सिंह जस्सू के अलावा सिमरन, तरनप्रीत, हरसिमरन, नवनीत कौर, करणवीर सिंह, हरप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, गगनदीप। लवशरण, भवनीत, मनिंदर, गुरजीत और हरजीत सिंह ने बैठक में अपने अपने विचार रखे।
ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

