jamshedpur-एनी टाइम फिटनेस ने किया डांडिया नाइट का आयोजन.know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
एनी टाइम फिटनेस ने किया डांडिया नाइट का आयोजन
बिस्तुपुर स्थित एनी टाइम फिटनेस द्वारा नवरात्र के अवसर पर, फिटनेस के सदस्यों के लिए डांडिया के कार्यक्रम का आयोजन किया, सर्वप्रथम युवा सिख नेता सतवीर सिंह सोमू जो की फिटनेस क्लब के सदस्य भी है,उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की,उन्होंने उपस्थित सदस्यों को नवरात्र की बधाई दी
ये समाचार आप जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
आज के इस आयोजन में कई सदस्य उपस्थित रहे,कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिऐ मुख्य रूप से फिटनेस के मैनेजर नवीन कुमार,कोच विनोद सिंह शेखावत, हिमांसु कुमार,गणेश चंद्रा,चारु,साहिबा का सहयोग रहा
सम्बंधित खबरें