jamshedpur-खराब पड़ी 10 स्ट्रीट लाइट की हुई मरम्मत – करनदीप सिंह।know more about it.
1 min readjamshedpur
DAILY DOSE NEWS
आज दिनांक 22 . 04. 2024 को टेल्को क्षेत्र के जेम्को आजाद बस्ती गुरुद्वारा रोड से रेलवे फाटक तक पूरी खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत हुई देखा जाता की नीचे फाटक जाने वाले रोड में रात के समय में सुनसान हो जाने के कारण बहुत अड्डे बाजी होती थी। और चोरी का भी डर बना हुआ रहता था सूचना मिलते ही समाजसेवी करनदीप सिंह ने इसकी जानकारी जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया. JNAC में दी और कहा की जल्द से जल्द इसकी मरम्मत करवाई जाए जो रात के समय में राहगीरों को भी आने-जाने में इस रोड से दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसीलिए आज सभी लाइटों की मरम्मत करवाई गई। और 20 नई स्ट्रीट लाइट की मांग करनदीप सिंह जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया से की है। मौके पर उपस्थित करनदीप सिंह, गोल्डी, राहुल, बजरंगी उपस्थित थे।