dhan baba deep singh-शहीद बाबा दीप सिंह जी गुरुद्वारा सीतारामडेरा में गुरमत कथा कल,know more about it.
1 min readdhan baba deep singh
daily dose news
jamshedpur/10/05/02024/fri
जमशेदपुर स्थित शहीद बाबा दीप सिंह जी गुरुद्वारा सीतारामडेरा में लड़ीवार गुरमत कथा विचार कल यानी शनिवार को रहिरास साहिब के पाठ के उपरांत शाम 7 बजे से 8 बजे तक पंजाब से विशेष तौर पर पहुंचे भाई साहब भाई अमृत पाल सिंह जी मनंण द्वारा गुरमत कथा विचार किया जाएगा।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਨਾਗੀ ਮੋਬਾਈਲ ਕਮਯੁਨੀਕੇਸੰਸ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
भाईसाहब भाई अमृतपाल सिंह जी ने एक सवाल के जवाब में बताया कि लड़ीवार गुरमत कथा विचार सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा करवाया जा रहा है। जोकि काफी सराहनीय कार्य है। इस प्रकार के कार्यक्रम सभी गुरुद्वारा कमेटियों को करवाना चाहिए। ताकि सिख संगत को धर्म को लेकर यदि किसी प्रकार का संशय हो तो गुरमत अनुसार उनकी शंका का समाधान किया जा सके।उन्होंने आगे कहा कि गुरमत अनुसार कथा विचार संगत को जरूर सुनना चाहिए। ताकि संगत में जगरूकता आ सके।
भाई अमृतपाल सिंह ने डेली डोज़ न्यूज़ चैनल के संवाददाता को बताया कि इस सप्ताह कथा का विषय ” संगत को गुरुद्वारा साहिब में क्यों आना चाहिए ” और गुरुद्वारा साहिब आने का क्या महत्व है। इस विषय पर चर्चा की जाएगी।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा और भाई अमृतपाल सिंह जी ने संगत से अपील की है। संगत गुरुद्वारा साहिब में ज्यादा से ज्यादा संख्या में नियत समय पर पहुंचे। और गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त करें।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, नागी मोबाइल कम्यूनिकेशन्स के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।