Loading ...

jamshedpur-निशान सिंह संगत को गुमराह मत करे : भगवान सिंह

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

एसडीओ का कहना है कि चुनाव में किसी तरह का विवाद होने पर अपने से ऊपर (कंपीटेंट अथोरिटी) के पास जाए.

JAMSHEDPUR-साकची गुरुद्वारा के चुनाव को लेकर एसडीओ के अदेश को निशान सिंह गलत बताकर संगत को गुमराह न करे. एसडीओ का कहना है कि चुनाव में किसी तरह का विवाद होने पर अपने से ऊपर (कंपीटेंट अथोरिटी) के पास जाए. यानि की साकची में कोई विवाद है तो वह सीजीपीसी के पास जाएगी. सीजीपीसी में किसी तरह का विवाद है तो वह तख्त श्री हरिमंदिर साहिब या फिर सर्वोच्चय संस्था अकाल तख्त अमृतसर जाएगी और यदि उनपर भी भरोसा नहीं है तो न्यायलय के रास्ते सभी के पास खुले हुए है.

साकची गुरुद्वारा के चुनाव की प्रक्रिया आररंभ होने के समय से ही उम्मीदवार हरविंदर सिंह मंटू ने विरोध शुरु किया है. पूरी प्रक्रिया को गलत बताते हुए एसडीओ कार्यालय में शिकायत की थी. जिसपर यह फैसला एसडीओ ने सुनाया है. इसका मतलब यह है कि साकची गुरुद्वारा कमेटी में विवाद है तो वह अपने कंपीटेंट अथोरिटी यानि सीजीपीसी के पास पहुंची, जिसके बाद सीजीपीसी ने चुनाव करा रही है.

ये समाचार आप
सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर,मोशन ऐजुकेशन ऐकडमी,सिख विजडम
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।


jamshedpur- अब जमशेदपुर में घर बैठे मक्के की रोटी सरसों का साग भरपूर मात्रा में देशी घी के साथ उपलब्ध.


jamshedpur-टाटानगर से 140 यात्रियों का जत्था तख्त श्री हजूर साहब के लिए रवाना हुआ।


jamshedpur-30 सहज पाठ संपुर्ण करके श्री गुरु तेगबहादुर जी को नमन किया गया।


jamshedpur-श्री गुरु तेगबहादुर जी का शहीदी समागम टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में आज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *