Loading ...

jamshedpur-Nishan Singh is working on the policy of divide and rule

निशान सिंह ” फुट डालो राज करो” की नीति पर काम रहे हैं- जोगी

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

SIKH MEDIA

जमशेदपुर: साक्ची गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान पद के चुनावी हलचल में आज जोगी ने सत्ता पक्ष के निशान सिंह पर जोरदार हमला किया। जोगिंदर सिंह जोगी ने निशान सिंह पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि निशान सिंह “फुट डालो राज करो” वाली नीति पर काम करना चाहते हैं। जिसमें वो हरगिज कामयाब नहीं होंगे। जोगी ने कहा कि निशान सिंह मुख्य मुद्दे पर बात नहीं करना चाहते। और संगत को गुमराह कर रहे हैं।

टीचर बहाली में हुए भ्रष्टाचार पर मुंह नहीं खोल रहे हैं।

वो टीचर बहाली में हुए भ्रष्टाचार पर मुंह नहीं खोल रहे हैं। और सोलर सिस्टम स्कैम पर चुप्पी साध रखी है। संगत द्वारा पिछले 3 सालों का हिसाब की मांग करने पर टालमटोल कर रहे हैं।
दर असल वो कुर्सी छोड़ना नहीं चाहते। इसलिए हर काम को लटका रहे हैं। वोटर लिस्ट बनाने का काम बहुत धीमी गति से चल रहा है। जोगी ने आशंका जताई है कि वोटर लिस्ट बनाने में भी घपला किया जा रहा है। पता चला है कि उनके कई समर्थकों का वोट काट दिया गया है।ताकि वोटर लिस्ट मे विवाद हो और चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाया जा सके। लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं होगें।
इस बार संगत ने निशान सिंह को सिरे से खारिज कर दिया है। संगत ने निशान सिंह को नकार दिया है।

बच्चों से पोस्टर फाड़ने के लिए कहा गया।

अब निशान सिंह एंड टीम ने चुनावी जंग में स्कूल टीचर एवं मासूम बच्चों को भी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। अभी कल के ताजा वाक्या में बच्चों से पोस्टर फाड़ने के लिए कहा गया। जिसमें उनके टीम के रिश्तेदार टीचर द्वारा पोस्टर कांड को अंजाम दिया गया था। इस पोस्टर फाड़ने वाले कांड में औपचारिकता निभाने के लिए निशान सिंह ने चार सदस्यों वाली टीम गठन करने का आश्वासन दिया। जिसपर हमको यकीन नहीं है। क्योंकि पिछली बार पोस्टर फाड़ने वाले शख्स की फोटो सीसीटीवी कैमरे मे आने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। लगता है निशान सिंह की नियत और नियति में खोट है। आगामी चुनाव मे संगत इसका जवाब देगी।

PLEASE READ THIS ALSO


parkash parv special-5 नवंबर को सोनारी गुरुद्वारा साहिब से निकलेगा अलौकिक नगर किर्तन।


cgpc news-दयाल बिल्डर के चेयरमैन सुरेंद्र पाल सिंह टीटू को सम्मानित किया.


jamshedpur-रक्तदान-महादान के संदेश के साथ आधुनिक पावर ने संस्थापक को दी सच्ची श्रद्धांजलि.


jamshedpur-साकची गुरुद्वारा में 5 से 7 नवंबर तक सजेगा तीन दिवसीय कीर्तन दरबार.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *