Loading ...

jamshedpur-जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर आज। know more about it.

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

ੴ ਸਤਿਗੁਰੂ ਪ੍ਸਾਦਿ

SIKH MEDIA

जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर आज।

ये समाचार आप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*देशी डिलाईट्स
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

जमशेदपुर: जेमको आजाद बस्ती गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा हर वीरवार की तरह आज भी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

इस संबंध में प्रधान सरदार जगदीश सिंह जग्गा ने डेली डोज़ न्यूज़ चैनल को दूरभाष पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज सुबह 10:15 बजे से 12:15 बजे तक गुरुद्वारा परिसर में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें डॉ. मैडम बरनाली ( जनरल फिजिशियन) द्वारा ब्लडप्रेशर, ब्लड शुगर, हेमोग्लोबिन ईत्यादि की जांच करेंगी। और महत्वपूर्ण बात ये है कि दवाईयां भी फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा।
लोक भलाई के क्षेत्र में जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा किये जा रहे इस कार्य की स्थानीय संगत सराहना कर रही है।
बताते चलें, कि ये कैंप हर वीरवार को जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से डॉ. मैडम बरनाली द्वारा लगाया जाता है।

https://www.instagram.com/fashion_at_a_glancee?igsh=YmxyNGF1cXJhN3Js

सम्बंधित खबरें


parkash parv special-प्रकाश पर्व को बड़े स्तर पर मनाने हेतु टिनप्लेट गुरुद्वारा साहिब में हुई बैठक।


parkash parv special-5 नवंबर को सोनारी गुरुद्वारा साहिब से निकलेगा अलौकिक नगर किर्तन।


cgpc news-दयाल बिल्डर के चेयरमैन सुरेंद्र पाल सिंह टीटू को सम्मानित किया.


jamshedpur-रक्तदान-महादान के संदेश के साथ आधुनिक पावर ने संस्थापक को दी सच्ची श्रद्धांजलि.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *