jamshedpur-टुइलाडुंगरी निवासी हरदीप सिंह के सुपुत्र स्वर्गीय मनिंदर सिंह का अंतिम अरदास कार्यक्रम 23 को। know more about…
jamshedpur
SIKH MEDIA
DAILY DOSE NEWS
ੴ ਸਤਿਗੁਰੂ ਪ੍ਸਾਦਿ
जमशेदपुर: टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी सरदार हरदीप सिंह एवं टुइलाडुंगरी स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी जसबीर कौर के सुपुत्र स्वर्गीय मनिंदर सिंह की अंतिम अरदास कार्यक्रम 23 को टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में होगा।
इस संबंध में पिता सरदार हरदीप सिंह जी ने बताया कि उनके बेटे मनिंदर सिंह की पिछले 17-12-2024 को टाटा मोटर्स हास्पिटल में इलाज के दौरान देर रात निधन हो गया था।उनकी आत्मा की शांति के निमित्त टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब का पाठ कल 21-12-2024 दिन शनिवार को 3:30 बजे आरंभ होगा।जिसका भोग(समाप्ति) 23-12-2024 को 2:30 बजे होगा।गुरबाणी शबद किर्तन 2:30 बजे से 3:30 बजे तक होगा। उसके उपरांत अंतिम अरदास होगा।
शोकाकुल परिवार
सरदार हरदीप सिंह
बीबी जसबीर कौर
PH: 9507187871,6204173139