jamshedpur-कैंसर पीड़ित सिख बच्चे को आर्थिक मदद की जरूरत।know more about it.

jamshedpur

Daily Dose News

ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।

jamshedpur

इस संबंध में बच्चे के पिता सरदार निर्मल सिंह ने संवाददाता को बताया कि बच्चे का इलाज मुम्बई के टाटा मोटर्स हास्पिटल में चल रहा है। जिसमें डाक्टरों ने इलाज के लिए काफी खर्च बताया है। जैसा कि आप बच्चे को फोटो में देख सकते हैं। बच्चा बहुत ही मासूम और मात्र 12-13 साल का है। इस बच्चे की जान बचाने के लिए पिता ने जमशेदपुर के सिख समुदाय से गुहार लगाते हुए कहा कि वह एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। और आर्थिक रूप से कमजोर हैं। एवं जमशेदपुर में एक प्राइवेट जॉब करते हैं। उनके लिए इलाज का खर्चा उठाना संभव नहीं है।
उन्होंने जमशेदपुर की सिख संगत,संस्थाओं और गुरुद्वारा कमेटियों से अनुरोध किया कि वो उनके इस मुसीबत की घड़ी में मदद के लिए आगे आएं।
उन्होंने इस न्यूज़ चैनल के माध्यम से अपना बैंक का एकाउंट नंबर एवं बारकोड शेयर करते हुए कहा। जमशेदपुर की सिख संगत से जोभी बने यहाँ तक की 100-200 भी आपके द्वारा दिया हुआ पैसा हमारे बच्चे को नया जीवन दे सकती है। और साथ के साथ जमशेदपुर की गुरुद्वारा कमेटियों से भी विनती है कि वो इस कार्य के लिए आगे आएं और बच्चे का जीवन बचाने में योगदान करें।

Bank details:-
NIRMAL SINGH
STATE BANK OF INDIA
A/C No.- 30239742596
IFS Code :- SBIN0007236

contact number: 7903081313

jamshedpur
jamshedpur

सम्बंधित खबरें


CGPC NEWS-सीजीपीसी के अनुरोध पर तख्त श्री पटना कमेटी के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह शहीदी नगर किर्तन का धनबाद में करेंगे स्वागत।


jamshedpur-बिरसानगर गुरुद्वारा साहिब में शहीदी नगर किर्तन का स्वागत करने के लिए हुई बैठक।


jamshedpur-सोनारी की समूह संगत द्वारा शहीदी नगर किर्तन का होगा भव्य स्वागत।


GPCS NEWS-गुरु ग्रंथ साहिब के 421वें पहले प्रकाश दिहाड़े पर साकची गुरुद्वारा में जुटे श्रद्धालु, श्रद्धा भाव से मनाया गुरुपर्व.

ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੋਰੀਸੰਕਰ ਰੋਡ ਗੁਰੂਦੁਆਰਾ ਇਸਤਰੀ ਸਤਸੰਗ ਸਭਾ ਪ੍ਧਾਨ ਬੀਬੀ ਇੰਦਰਜੀਤ ਕੋਰ ਜੀ ਟਿੰਪੀ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਮਾਨਗੋ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਟਿਨਪਲੇਟ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਤਾਰ ਕੰਪਨੀ,ਸੈੰਟਰਲ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਜਮਸੈਦਪੁਰ,ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ,ਮੋਸਨ ਐਜੂਕੇਸ਼ਨ ਅਕੈਡਮੀ ਜਮਸੇਦਪੂਰ,ਅਤੇ ਜਮਸੇਦਪੂਰ ਟਰਕ ਐੰਡ ਟਰੇਲਰ ਏਸੋਸਿਏਸ਼ਨ, ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *