jamshedpur-डीवीसी से लेकर ट्यूब कंपनी तक हर रोज लग रहा भारी जाम – करनदीप सिंहknow more about it.
jamshedpur
DAILY DOSE NEWS
12/03/2024/TUE
प्रायः दिन के 12:30 बजे के आसपास डीवीसी से लेकर ट्यूब कंपनी वाले रोड में भारी जाम हर रोज लग रहा है जिससे आम राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता रहा है।देखा जाता है की रोड में बड़ी गाड़ियां खड़ी रहती है उसके कारण जाम लग जाता है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। समाजसेवी करनदीप सिंह ने प्रशासन से कई बार मांग की है की इस रोड के ऊपर विशेष संज्ञान लेने की जरूरत है। जिससे की आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
समाजसेवी करनदीप सिंह कल एक लिखित के रूप में ट्रैफिक एसपी को ज्ञापन सौंपेंगे जो हर रोज लग रहे जाम से मुक्ति मिल सके। जाम लग जाने के कारण हर रोज सैकड़ो लोगों का आवागमन बाधित हो जाता है। जिससे स्थानीय लोग बहुत परेशान है।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
