Tragedy-मुंह में फोड़ा पटाखा, मौत। know more about this tragic incident
Tragedy
मुंह में फोड़ा पटाखा, मौत।
मध्यप्रदेश के श्योपुर की एक हृदयविदारक घटना सामनें आई है। जिसमें एक बीएससी फाईनल ईयर के 24 साल के छात्र बृजेश ने रविवार को कथित तौर पर मुंह में पटाखा फोड़ लिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद उसे डाक्टर के पास लेकर गए जहाँ डाक्टरों ने कहा कि बृजेश का पुरा जबड़ा, नाक व गला क्षतिग्रस्त हो गया है।
क्या था कारण।
रिपोर्टस् के अनुसार बृजेश के घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वो अपने आगे की पढ़ाई को लेकर परेशान रहता था। इसलिए मुंह में बम डालकर बृजेश ने जान दे दी। पड़ोसियों का कहना है कि छात्र स्कूल में टापर रह चुका है। आगे की पढ़ाई के लिए पैसे नहीं होने पर तनाव में रहता था, रविवार को बाथरूम में जाकर आत्महत्या को अन्जाम दे दिया।
छात्र के मुंह में बम फटने की खबर पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुँच कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी।
दुखद घटना।
बच्चों का सपना होता है कि वो अच्छे स्कूलों और कालेजों में पढ़ाई करें। ठीक ऐसा ही सपना गोलू ने भी देख रखा था। वो अपने आगे की पढ़ाई किसी अच्छे कालेज में करने की चाहत रखता था। परन्तु घर में आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। पैसे की कमी की वजह से गोलू एडमिशन नहीं ले पा रहा था। वो कुछ दिनों से गुमसुम भी रहने लगा था। किसी से बातचीत भी नहीं कर रहा था। और रविवार को घर के टायलेट में जाकर कुछ ऐसा कर दिया कि पुरे घर में मातम पसर गया।
ये घटना मध्यप्रदेश के श्योपुर की बताई जाती है।