Loading ...

jamshedpur-मंजीत गिल अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष बने.know more about it.

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----
🔇
×
---Advertisement----

jamshedpur


arrested- पवित्र सरोवर में वजू करने वाला आरोपी सुभान यूपी से गिरफ्तार.


jamshedpur-प्रकाश कॉलोनी के संस्थापक स्व आरपी सिंह एवं स्व दलबीर सिंह की स्मृति में धार्मिक समागम का आयोजन.


JAMSHEDPUR-नेताजी के बताएं रास्ते पर चलकर देश सेवा करें– सरदार शैलेंद्र सिंह


jamshedpur-माता जसवंत कौर का पार्वती घाट में अंतिम दाहसंस्कार किया गया.

Daily Dose News

रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं गिल,बधाईयों का लगा तांता

जमशेदपुर:आज भाजपा द्वारा झारखंड में कुल 27 अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष विभिन्न जिलों में मनोनीत किए गए हैं.पूरे झारखंड में गुमला और जमशेदपुर में सिख अल्पसंख्यक अध्यक्ष बने हैं.गुमला से हरमीत सिंह और जमशेदपुर से मंजीत गिल को मोर्चा का जिला अध्यक्ष बनाया गया है.

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए श्री गिल ने कहा कि पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा द्वारा मेरा नाम प्रस्तावित किया गया था जिसके के लिए मैं विशेष रूप से उनका आभार व्यक्त करता हूं.वे बोले पार्टी के आला नेताओं को मेरे नाम पर गुमराह करने की साजिश आज नाकाम हुई है.
श्री गिल ने कहा कि पार्टी द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उस पर मैं दिन-रात मेहनत करते हुए अपने कर्तव्य का पालन करूंगा.
बताते चलें कि श्री गिल पंजाब में सिखों की सर्वमान्य संस्था रंगरेटा महासभा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष हैं.इस वर्ष पटना हरिमंदिर साहिब में होने वाले चेतना मार्च को सफल बनाने के लिए गिल को प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही संयोजक की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है.मंजीत गिल को मोर्चा का अल्पसंख्यक मोर्चा का जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष बनाए जाने पर सिख समाज सहित पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं ने भी बधाईयां दी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *