jamshedpur-स्कूलों में रि एडमिशन फीस कराएंगे बंद-डॉक्टर उमेश कुमार,know more about it.

jamshedpur

जमशेदपुर पश्चिमी में मानगो, कदमा और सोनारी में उमेश कुमार ने चलाया जनसंपर्क अभियान, अभिभावकों ने दिया साथ

जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी के निर्दलीय उम्मीदवार डॉक्टर उमेश कुमार ने शनिवार को मानगो, कदमा और सोनारी में जनसंपर्क अभियान चलाया। वह जहां-जहां गए उन्हें लोगों का साथ मिला। अभिभावकों ने कहा कि वह डॉक्टर उमेश कुमार का साथ देंगे। क्योंकि डॉक्टर उमेश उनके लिए हर मोर्चे पर खड़े रहे थे।

डॉक्टर उमेश कुमार इस बार जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार हैं। वैसे तो इस क्षेत्र में कई दिग्गज उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन इलाके के लोगों का कहना है कि अब उन्हें उम्मीदवार देखकर वोट देना होगा। वह देखेंगे कि सभी उम्मीदवारों में योग्य उम्मीदवार कौन है।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

डॉक्टर उमेश कुमार का कहना है कि वह शिक्षा को प्रमुख मुद्दा बना रहे हैं। डॉक्टर उमेश कुमार शिक्षा के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे हैं। उनका कहना है कि निजी स्कूलों में अभिभावकों को काफी परेशान किया जाता है। वह इस परेशानी को दूर करेंगे। फीस कम कराएंगे और स्कूलों में री एडमिशन के नाम पर जो फीस ली जाती है उसे भी बंद कराएंगे। डॉ उमेश कुमार जहां प्रचार के लिए जाते हैं वहां लोगों की भीड़ उमर पड़ती है।

jamshedpur
jamshedpur
jamshedpur
jamshedpur

सम्बंधित खबरें


Sad News-सीजीपीसी के सलाहकार का निधन.


proud moment-परविंदर भाटिया और मनप्रीत ने टाटा स्टील मीडिया क्विज़ जीता.


GPCS NEWS-भोर 3:15 बजे साकची में सिख संगत ने किया शहीदी नगर कीर्तन की पालकी साहिब का श्रद्धापूर्वक इस्तकबाल.


jamshedpur-सतनाम वाहेगुरु के जाप से गुंज उठा साक्ची गुरुद्वारा साहिब का कार्यालय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *