jamshedpur-संकटा पेट्रोल पंप के नजदीक हेलमेट जांच अब नहीं होगी – ट्रैफिक डीएसपी श्री नीरज know more about it.

jamshedpur

स्टेशन रोड संकटा पेट्रोल पंप के नजदीक हेलमेट जांच अब नहीं होगी – ट्रैफिक डीएसपी श्री नीरज

जमशेदपुर I नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं झारखंड गुरुद्वारा के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह ने ट्रैफिक डीएसपी श्री नीरज से बात कर स्टेशन रोड संकटा पेट्रोल पंप के नजदीक चौराहे पर हेलमेट जांच पर रोक लगाने का अनुरोध किया.

और उन्हें बताया कि यह व्यस्त क्षेत्र है यहां ट्रैफिक कंट्रोल अपने आप में एक समस्या है और इस दौरान किसी गाड़ी को रोक कर उनका हेलमेट जांच करना अपने आप में सड़क को बाधित करने जैसा है ट्रैफिक डीएसपी ने माना कि यह अति व्यस्त क्षेत्र है इसलिए नागरिकों की मांग जायज है उन्होंने ने सरदार शैलेंद्र सिंह को आस्वस्थ किया है कि स्टेशन रोड संकट पेट्रोल पंप के नजदीक अब हेलमेट जांच नहीं की जाएगी.

jamshedpur

सरदार शैलेंद्र सिंह ने इस संबंध में जुगसलाई ट्रैफिक थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार से मिलकर लोगों को होने वाली दिक्कतों से उन्हें भी अवगत कराया है

गायत्व्य है कि स्टेशन रोड संकट पेट्रोल पंप के नजदीक कल दोपहर 2 बजे ट्रैफिक जांच कर रहे पदाधिकारी के साथ नागरिकों की कहा सुनी हो गई थी और विरोध में नागरिकों द्वारा रोड जाम कर दिया था.


TGPC NEWS-जागृति यात्रा के स्वागत के लिए टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में तैयारियां जोरों पर।


GPCS NEWS-गुरु नानक देव जी के जोती जोत दिवस को समर्पित अस्सू महीने की संग्रांद पर कीर्तन दरबार का आयोजन.


jamshedpur-पंजाब बाढ़ पीड़ितों को देने के लिए टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा की संगत द्वारा 51000 रुपया भेंट किए गए।


jamshedpur-पंजाब बाढ़ पीड़ितों को देने के लिए तार कंपनी गुरुद्वारा की साध संगत द्वारा 75000 रुपया भेंट किया.

jamshedpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *