Loading ...

jamshedpur-सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा देश के शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी को दी श्रद्धांजलि,know more about it.

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

SIKH MEDIA

जमशेदपुर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कार्यालय में देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को आहुति देने वाले झारखंड हजारीबाग के रहने वाले देश के शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं 2 मिनट का मौन रखा गया


इस मौके पर सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने कहा की हर भारतीय को कैप्टन करमजीत सिंह पर गर्व है जिन्होंने देश के लिए कुर्बानी दी उन्होंने कहा कि पूरा सिख समुदाय उनके परिवार के साथ खड़ा है भविष्य में भी परिवार को जब भी जरूरत पड़ेगी सिख समुदाय उनके साथ खड़ा रहेगा


चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा की देश के शहीद कैप्टन कर्मवीर सिंह बख्शी ने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है उनके बलिदान से हम सभी भारतीयों का झारखंड झारखंडवाशीयो का सीना गर्व से चौड़ा हुआ है क्योंकि वे झारखंड की मिट्टी पर सिख संप्रदाय में जन्मे थे उन्होंने कहा भले ही शहिद बक्शी हमारे बीच में नहीं है पर उनकी वीरता और देश प्रेम हम लोगों को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा

इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह वरीय उपाध्यक्ष चंचल सिंह महासचिव अमरजीत सिंह गुरचरण सिंह बिला कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह सलाहकार सुखविंदर सिंह राजू सुखदेव सिंह बिट्टू सरबजीत सिंह ग्रेवाल सुरेंद्र सिंह शिंदे सुखविंदर सिंह गुरु शरण सिंह विकी जगतार सिंह नागी जयमल सिंह सेंट्रल नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह एवं महासचिव सुखवंत सिंह सुक्कू सेंट्रल स्त्री सभा की प्रधान रविंदर कौर चेयरमैन कमलजीत कौर संरक्षक दलबीर कौर महर्षि सुखवंत कौर परमजीत कौर जसविंदर कौर समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे


cgpc news-सीजीपीसी द्वारा कोलकाता की सिख संगत का टाटानगर रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत.


jamshedpur-छठ पूजा की अनुपम छटा, विधायक मंगल कालिंदी सरदार शैलेंद्र सिंह महेंद्र मिश्रा आदि ने व्रत धारी को दी शुभकामनाएं.


jamshedpur-दिलजीत दोसांझ 31 अक्टूबर को ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के एक विशेष एपिसोड में नज़र आयेंगे.


parkash parv special-प्रकाश पर्व को बड़े स्तर पर मनाने हेतु टिनप्लेट गुरुद्वारा साहिब में हुई बैठक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *