jamshedpur-बिरसानगर निवासी कैंसर पीड़ित हरजीत सिंह ने सिख समाज से मदद की लगायी गुहार।know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

Daily Dose News

बिरसानगर निवासी कैंसर पीड़ित हरजीत सिंह ने सिख समाज से मदद की लगायी गुहार।

जमशेदपुर: शहर के बिरसानगर निवासी कैंसर रोग से पीड़ित हरजीत सिंह ने सिख समाज से आर्थिक मदद के लिए गुहार लगाई है।
कैंसर रोग से पीड़ित हरजीत सिंह का इलाज पिछले लगभग दो साल से मुंबई के टाटा मेमोरियल हास्पिटल में चल रहा है। उन्होंने दूरभाष पर संवाददाता से संपर्क किया। और सिख मीडिया के माध्यम से सिख समुदाय से मदद के लिए गुहार लगाई। (नीचे पढें पूरी खबर)

jamshedpur

हरजीत सिंह ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। लेकिन जैसे तैसै करके पिछले दो साल से इलाज करवा रहे हैं। किन्तु अब पैसे के अभाव में इलाज नहीं हो पा रहा है। डाक्टरों का कहना है कि अभी इलाज और लंबा चलेगा। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से इलाज कराने में रुकावट आ रही है।
बताते चलें कि हरजीत सिंह के छोटे बच्चे हैं। जिसमें छोटी बेटी जसमीत कौर मात्र 12 साल की है। और पोलियो की बीमारी से ग्रसित है और अपाहिज है। बड़ा बेटा गुरप्रीत सिंह भी मात्र 17 साल का है। जो मैट्रिक का छात्र है। ऐसे में पिता को कैंसर का रोग होने पर परिवार बिखर गया है। उन्होंने सिख संगठनों और धार्मिक संस्थाओं को विनम्र अपील करते हुए कहा कि आप लोगों से जितनी भी मदद हो सके करें। ताकि हमारी जान बच सके। इसके लिए उन्होंने अपने पत्नी बीबी बलविंदर कौर के बैंक खाते का स्कैनर भी मीडिया संवाददाता को भेजा है। जो इस न्यूज़ के साथ संलग्न है।

contact number-9931312924

jamshedpur

पिता के इलाज के लिए बच्चों ने भी की अपील।

बिरसानगर निवासी कैंसर पीड़ित हरजीत सिंह के बच्चों ने अपने पिता के इलाज के लिए समाज से हाथ जोड़कर मदद के लिए कहा कि हमें अनाथ होने से आप सब बचा सकते हैं। आप सभी हम लोगों की मदद करें। ताकि हमारे पापा का इलाज हो सके।

बच्चों ने अपनी माँ के बैंक एकाउंट का बारकोड जारी करते हुए कहा कि आप इसमें अपनी इच्छा से छोटी से छोटी रकम भी डाल सकते हैं।
इस बीच सिख मीडिया द्वारा भी जमशेदपुर शहर की सिख जत्थेबंदियां, धार्मिक संस्थाएं एवं सिख संगत से अपील की जाती है कि आप सभी इस जरुरतमंद परिवार की मदद के लिए आगे आएं।

jamshedpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *