Sad News-इंद्रपाल सिंह सग्गू का कोलकाता के अस्पताल में निधन.

Sad News

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

गुरुद्वारा स्टेशन रोड के सलाहकार इंद्रपाल सिंह का दाह संस्कार पार्वती घाट में संपन्न हुआ

जमशेदपुर I गुरुद्वारा स्टेशन रोड कमेटी के सलाहकार इंद्रपाल सिंह सग्गू उम्र 60 वर्ष का कोलकाता के अस्पताल में निधन हो गया वे अपने पीछे घर के अभिभावक बुजुर्ग चाचा समाजसेवी गुरमुख सिंह धर्मपत्नी हरप्रीत कौर एवं पुत्र सुखविंदर सिंह राजा का भरा पूरा परिवार छोड़कर गए हैं.

ये समाचार आप बीबी इंद्रजीत कौर स्त्री सत्संग सभा प्रधान गौरीशंकर रोड,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामद,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

jamshedpur

वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे उन्हें पहले टाटा मेंन अस्पताल में भर्ती किया गया ज्यादा तबीयत खराब होने पर उनको कोलकाता के अस्पताल में भर्ती किया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई उनकी मृत्यु की खबर मिलते ही आसपास के क्षेत्र में सन्नाटा छा गया वे हर समाज में लोकप्रिय थे आज दोपहर 1 बजे जुगसलाई स्थित नया बाजार निवास स्थान से उनकी सव यात्रा पार्वती घाट के लिए निकली इसके पहले उनके पार्थिव शरीर को गुरुद्वारा स्टेशन रोड लाया गया जहां पर समाज के जनप्रतिनिधियों ने उनको शाल ओड़ाकर कर फूलमाला चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की उसके बाद पार्वती घाट में उनका दाह संस्कार कर दिया गया.

इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह वरीय उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह सीजीपीसी उपाध्यक्ष एवं स्टेशन रोड गुरुद्वारा के प्रधान महेंद्र पाल सिंह मुख सलाहकार एवं चेयरमैन हरदीप सिंह महासचिव कमलजीत सिंह बलबीर सिंह नरेंद्र सिंह हरजीत सिंह टीपू कुंवर सिंह महाराजा रणजीत सिंह सेवादल के प्रधान अमृत पाल सिंह चीनू चंचल सिंह समेत अन्य समुदाय के भी सैकड़ो लोग शामिल हुए
स्वर्गीय इंदरपाल सिंह के चाचा गुरमुख सिंह एवं पुत्र सुखविंदर सिंह राजा ने बताया कि 23 जुलाई को उनकी अंतिम अरदास का कार्यक्रम दोपहर 2 बजे गुरुद्वारा साहब स्टेशन रोड जुगसलाई में रखा गया है.

PLEASE READ THIS ALSO


jamshedpur-रंजीत सिंह टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा नौजवान सभा के प्रधान बनाये गये।


JAMSHEDPUR-टिनप्लेट गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु हरिकिशन साहिब जी का प्रकाश पर्व मनाया गया।


Sad News-इंद्रपाल सिंह सग्गू का कोलकाता के अस्पताल में निधन.


Amritsar-स्वर्ण मंदिर को उड़ाने की धमकी-सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *