Rani Ganj-रानीगंज गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधक कमेटी के साथ एक विशेष बैठक,आनंद कारज मैरिज की विस्तृत चर्चा,know more about it.
 


Rani Ganj
Daily Dose News
Rani Ganj ( west bengal )
रानीगंज गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधक कमेटी के साथ एक विशेष बैठक में शामिल पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा, आनंद कारज मैरिज के लिए मनोनीत रजिस्ट्रार, बर्नपुर निवासी सरदार सुखदेव सिंह, सिख माइनॉरिटी राइट्स इंटरनेशनल के संस्थापक अध्यक्ष सरदार जसविन्दर सिंह घुमन, अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह, सलाहकार सरदार जसबीर सिंह सिद्धू, भाई कन्हैया जी सेवा समिति के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व भारतीय सैनिक सरदार हरभजन सिंह, भारतीय ह्यूमन राइट्स सोसाइटी के संस्थापक सरदार सोना सिंह की उपस्थिति में रानीगंज गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार हरजीत सिंह बग्गा ने आनंद कारज मैरिज की विस्तृत चर्चा करते हुए विषय के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रस्ताव पारित किया
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ (ਸੀਜੀਪੀਸੀ),ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,सिख विजडम(सीजीपीसी), दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
 
           
                       
                       
                       
                       
                       
                                         
                                         
                                         
                                        



 
                 
                 
                