jamshedpur-शहीद बाबा दीप सिंह जी गुरुद्वारा सीतारामडेरा में पगड़ी बांधने की कक्षाएं आरंभ।know more about it.
jamshedpur
DAILY DOSE NEWS

जमशेदपुर के सिख युवाओं को धर्म, इतिहास और अपनी पहचान को दुनिया के सामने कायम रखने के उद्देश्य से सीतारामडेरा स्थित शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से कुछ ना कुछ आयोजन किया जाता है।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, नागी मोबाइल कम्यूनिकेशन्स के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
इसी क्रम में गुरुद्वारा साहिब में सिख बच्चों और युवाओं को हर सप्ताह रविवार को गुरमुखी की क्लास चलाई जाती है। जिससे कि बच्चों को अपने माँ बोली पंजाबी भाषा के साथ जोड़ा जा सके।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
इसी के तहत इस रविवार से सिखों की पहचान मानी जाने वाली पगड़ी एवं दुमाला बांधने की सिखलाई की कक्षाएं आरंभ की जा रहीं हैं। जोकि हर रविवार को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक चलेंगी। जो कि बिल्कुल नि:शुल्क होगी। इसमें आपको सिर्फ अपने साथ पगड़ी लाना है। बाकी शिशा, सलाई, आदि गुरुद्वारा साहिब में उपलब्ध कराया जाएगा।
इस संबंध में ट्रेनर सरदार अमनदीप सिंह खालसा ने डेली डोज़ न्यूज़ चैनल को बताया कि आज से 3- 4 साल पहले वो पटका बांधते थे। उसके बाद उन्होंने खुद से धीरे धीरे पगड़ी बांधना शुरू किया। और वो चाहते हैं कि उनकी तरह भी लोग पटका बांधना छोड़कर पगड़ी बांधे। इसके लिए उन्होंने सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा से संपर्क किया ।
Contact with Amandeep Singh
6202098030
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਨਾਗੀ ਮੋਬਾਈਲ ਕਮਯੁਨੀਕੇਸੰਸ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।