jamshedpur-सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी ने नए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष को सम्मानित किया,know more about it.
jamshedpur
Daily Dose News

जमशेदपुर I सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में जमशेदपुर के नए सिटी एसपी श्री कुमार शिवाशीष से उनके कार्यालय में मिला एवं उन्हें सिख समुदाय की ओर से उनको शॉल एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उन्हें श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर 15 नवंबर को सोनारी गुरुद्वारा से निकलने वाले नगर कीर्तन में भाग लेने का आमंत्रण दिया साथ ही नगर कीर्तन के रूट की विस्तार से जानकारी दी इसके अलावा सिख समाज के परिवारों का विवाद या पति-पत्नी मे उत्पन्न विवाद सुलझाने के लिए पहले संबंधित गुरुद्वारा कमेटी के पास भेजने का अनुरोध किया इस पर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने सकारात्मक सहयोग देने का आश्वासन दिया
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह उपाध्यक्ष चंचल सिंह महासचिव गुरु चरण सिंह बिल्ला सुखविंदर सिंह राजू सुखदेव सिंह बिट्टू सुरेंद्र सिंह शिंदे जसपाल सिंह हरविंदर सिंह गुल्लू सेंट्रल नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह एवं कई अन्य लोग शामिल थे
सम्बंधित खबरें